रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए Whatsapp के जरिए खाना मंगाने की नई सुविधा की शुरुआत की है।

नई सुविधा

जी हां, अब आपको ट्रेन में खाना मंगाने के लिए IRCTC के वेबसाइट के अलावा व्हाट्सएप की भी सुविधा मिलेगी।

तरीका

आप केवल स्मार्टफोन के जरिए आसानी से अपनी सीट पर खाने की डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन कैसे चलिए आपको बताते हैं।

ZOOP के जरिए

आईआरसीटीसी ने ZOOP के वाट्सएप के जरिए खाना मंगाने की सुविधा शुरू की है।

आसान तरीका

इस सुविधा के लिए ZOOP ने जियो हैप्टिक के साथ पार्टनरशिप किया है। ऐसे में खाना मंगाना लोगों के लिए ट्रेन में अब और आसान हो गया है।

नंबर करें सेव

खाना ऑर्डर करने के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल में 91-7042062070 नंबर को सेव करें।

Share PNR Number

इसके बाद इस नंबर पर अपने PNR नंबर भेजें। फिर ट्रेन नंबर और सीट नंबर भेजें।

सीट पर मिलेगा खाना

इसके बाद आपको मैसेज के जरिए खाने और डिलीवरी स्टेशन की जानकारी मिलती है। इसके बाद आपको Confirmation देने के बाद कुछ समय में खाना आपके सीट पर मिल जाएगा।

उपलब्धता

फिलहाल इस सेवा को देश के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर शुरू किया गया है। इसके बाद धीरे-धीरे इस सेवा को सभी स्टेशनों पर शुरू किया जाएगा।

Like Us / Search Us

आपको स्टोरी अच्छी लगी यहां और देखे