Virtual kya hai | Virtual Meaning in Hindi ?

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस post में जानगे की Virtual in hindi क्या है और virtual meaning in hindi का मतलब क्या है ! virtual in hindi word शब्द का उपयोग अक्सर online दुनिया किया जाता है जिसका कोई real में कोई अस्तित्व ही नही है ! ऐसे में यदि आपने भी कभी न कभी किसी के मुह से सुना है तो ऐसे में आपने ये भी जानने की कोशिश की होगी की असल में virtual ka matlab क्या होता है !

यदि आपको अभी तक नही पता लग पाया है की Virtual kya hai और real में Virtual meaning in hindi का मतलब क्या होता है तो आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की Virtual किसे कहते है और Virtual and virtuality meaning in hindi का मतलब क्या है !

Virtual kya hai?

आज के समय सभी लोग अपने आप को online ही promote करते है ऐसे में चाहे वो कोई product हो या फिर ऐसे मस्ती के लिए खुद की profile बनाये ! ऐसे में आपको online सेल्स करनी है तो ऐसे में आपको online किसी न किसी platform का सहारा लेना ही होता है ! ऐसे में हम जिस जिस भी platform का उपयोग करते है उसका real में कोई अस्तित्व ही नही होता है ! उसे ही हम hindi meaning of virtual के नाम से पुकारते है !

चलो हम इसको एक example के साथ समझते है मान लो आपने अपने bussiness को promote करने के लिए एक website तैयार की है जिससे की आप उसके उपर product को promote कर सके ! ऐसे में website एक Virtual product है, जिसको हम छु नही सकते है और न ही महसूस कर सकते है ! Virtual product का जीता जागता उदाहरण Bitcoin है! यदि हम इसको एक line में समझने की कोशिश करे तो ऐसे आपके पास कोई ऐसा product है जिसको हम छु नही सकते है और न ही महसूस कर सकते है तो ऐसे में वो product Virtual कहलाता है !

Real and Virtual Meaning in Hindi ?

यदि आप Real and Virtual ka hindi meaning नही जानते है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो ! जहाँ पर हमने आपको Real और virtual ka hindi meaning क्या है इसके बारे में समझा सके !

Real Meaning in Hindi: Real का मतलब वास्तविक होता है, यानि की ऐसी वस्तु जो आपके सामने वास्तविक ठोस रूप में मोजूद हो, जिसको आप अपने हाथ से छु सको ! उसको हम Real यानि की वास्तविक के नाम से जानते है !

Virtual Meaning in Hindi: Virtual हम उस वस्तु को कहते है जिसका कोई real में आकार यानि की कोई अस्तित्व नही होता है तो ऐसे में हम उसे Virtual के नाम से जानते है !

Read More: Google Pay Loan Apply kaise kare?

Read More: Features Meaning in Hindi ?

Virtual के फायदे और नुक्सान क्या है ?

यदि आप भी अपने bussiness को आगे बढ़ाने के लिए Virtual product को लंच करने जा रहे हो तो ऐसे में आपको उससे पहले Virtual product से जुड़े फायदे और नुक्सान के बारे में जरुर जान ले ! जिससे की आप आसानी से Virtual product को लॉच करके ज्यादा से ज्यादा फायदे कमा सको !!

  • यदि आप अपना Virtual product lauch करते हो तो ऐसे में आप अपने product को एक जगह से ही बैठे बैठे पुरे world में connect करके sale कर सकते हो !
  • Virtual product में आपको सिर्फ एक बार ही product को बनाने के लिए मेहनत करनी होती है !
  • यदि आप कोई Virtual product की online services दे रहे हो तो ऐसे में आपके devices हैक होने की सम्भावना बहुत बढ़ जाती है ! जिसके चलते यदि आप अपनी security को टाईट नही रखते तो ऐसे में आप हैक किया जा सकते हो ! जोकि आपके bussiness पर बहुत बुरा इम्पैक्ट होगा !
  • इसमें आपको offline से कम बजट की जरुरत होती है !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Virtual क्या है और Virtual Meaning in Hindi अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Leave a Comment