Transaction Meaning in Hindi | Transaction ka arth kya hai ?

Transaction Meaning in Hindi: हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में Transaction Meaning in Hindi के बारे में जानगे ! ये तो आप सभी को पता ही है की हमारे देश में लोग दिन रात पैसे के लिए ही काम करते है ! जिससे की वो पहले से और भी जायद पैसे कमा सके ! जिसके चलते हम कई प्रकार के काम करते है और ऐसे में हम अपने घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई प्रकार की चीज़े खरीदते है ! जिसके चलते हम हम उसको पैसे देते है या फिर हम ऑनलाइन ही ट्रान्सफर कर देते है !

जिसके चलते आपको अक्सर Transaction जैसे शब्द सुनने को मिल जाता है लेकिन ऐसे में उनको ये नही पता होता है Transaction ka matalb kya hota hai व् Transaction Meaning in Hindi के बारे में कोई भी जानकारी नही है ! जिसके चलते आप गूगल पर Transaction ka matalb kya hai व् Transaction ka arth kya hai आदि के बारे में सर्च करते रहते हो तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है ! इसलिए आज हम इस पोस्ट में ट्रांजैक्शन अंग्रेजी शब्द का इस्तेमाल कहां करते हैं और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है इस पर विस्तार पूर्वक जानकारी देने जा रहे है ! इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे !

Transaction Meaning in Hindi
Transaction Meaning in Hindi

Transaction Meaning in Hindi ?

Transaction का मतलब लेन देन होता है ! जब हम किसी भी वस्तु का लेनदेन करते हैं तो उसे अंग्रेजी में ट्रांजैक्शन कहा जाता है ! ट्रांजैक्शन शब्द का मुख्य रूप से इस्तेमाल अलग-अलग तरह की चीजों का लेन-देन करने के लिए किया जाता है ! यही कारण है कि अलग-अलग आमतौर पर ट्रांजैक्शन शब्द का इस्तेमाल व्यापार के क्षेत्र में होता है ! जब हम कोई भी चीज किसी को देते हैं और उसके बदले किसी भी प्रकार का चीज लेते हैं तो इस लेनदेन प्रक्रिया को ट्रांजैक्शन कहा जाता है ! जब तक कुछ देने के बदले लिया नहीं जाता है तब तक यह ट्रांजैक्शन नहीं होता है !

Read More: Instagram Post Optimize Kaise Kare in Hindi | Instagram Post Optimize Kaise Kare ?

Read More: Contribute Meaning in Hindi | Examples of Contribute Used in a Sentence in Hindi ?

Transaction क्या होता है?

ट्रांजैक्शन लेनदेन को कहा जाता है ! आमतौर पर जब व्यापार में किसी भी वस्तु को दिया जाता है और उसके बदले कुछ लिया जाता है तो इसे ही ट्रांजैक्शन कहते है ! लेनदेन की प्रक्रिया व्यापार में अधिक होती है इस वजह से व्यापार में इस शब्द का अधिक इस्तेमाल किया जाता है !

वैसे तो आप किसी भी चीज का लेन देन कर सकते है और इस वजह से ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल दुनिया में किसी भी चीज के लेनदेन के लिए किया जा सकता है ! ट्रांजैक्शन एक क्रिया की तरह वाक्य में काम आता है, यह एक बहुत ही आवश्यक शब्द है ! जिसका रोजमर्रा के जीवन में आप अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर सकते है !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Transaction Meaning in Hindi व् Transaction ka arth kya hai के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Leave a Comment