Transaction ka hindi kya hoga | Transaction Meaning in Hindi ?

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में transaction meaning in hindi व् transaction ka hindi kya hoga इसके बारे में जानगे. ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय सभी लोग अपनी लाइफ को सिक्योर बनाने के लिए दिन रात काम करते है. जिससे की लोग पैसे कमा कर अपनी सभी जरूरते को खुद से ही पूरी कर सके.

ऐसे में लोग पैसे कमा कर अपने पैसे को save करते रहते है, जिससे की बुरे समय आने पर वो उन पैसे का इस्तेमाल करके अपनी समस्या को हल कर सको. ऐसे में यदि आप भी बैंक में अपने पैसे save करते हो तो ऐसे में आपने कई बार transaction ka hindi meaning जैसे शब्द जरुर सुने होंगे. लेकिन आपको नही पता है की bank transaction meaning in hindi व् transaction ka matlab kya hota hai तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे transaction ka hindi arth व् what is transaction meaning क्या होता है.

Transaction Matlab kya hota hai ?

ट्रांजैक्शन लेनदेन को कहा जाता है, आमतौर पर जब व्यापार में किसी भी वस्तु का आदान प्रदान किया जाता है इस प्रक्रिया को ही हम ट्रांजैक्शन कहते है. लेनदेन की प्रक्रिया व्यापार व् बैंक्स आदि में सबसे अधिक होती है, वैसे तो आप किसी भी चीज का लेन देन कर सकते है और इस वजह से ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल दुनिया में किसी भी चीज के लेनदेन के लिए किया जा सकता है.

चलो हम इसको आसान शब्दों में समझते है – मान लो आप अपने पैसे को बैंक में save करते हो और जरुरत पड़ने पर आप अपने पैसे का आदान प्रदान करते हो. इस बिच अमाउंट के साथ होने वाली प्रक्रिया हो ही हम transaction के नाम से जानते है.

Read More: Gmail Attachgment File kaise search kare

Read More: Face value kya hai | Face Value Meaning in Hindi

Transaction Meaning in Hindi ?

Transaction का मतलब लेन देन होता है। जब हम किसी भी वस्तु का लेनदेन करते हैं तो उसे अंग्रेजी में ट्रांजैक्शन कहा जाता है. ट्रांजैक्शन शब्द का मुख्य रूप से इस्तेमाल अलग-अलग तरह की चीजों का लेन-देन करने के लिए किया जाता है.

यही कारण है कि अलग-अलग आमतौर पर ट्रांजैक्शन शब्द का इस्तेमाल व्यापार के क्षेत्र में होता है जब हम कोई भी चीज किसी को देते हैं और उसके बदले किसी भी प्रकार का चीज लेते हैं तो इस लेनदेन प्रक्रिया को ट्रांजैक्शन कहा जाता है. जब तक कुछ देने के बदले लिया नहीं जाता है तब तक यह ट्रांजैक्शन नहीं होता है.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को transaction ka kya matlab hota hai व् transaction matlab kya hota hai अच्छे से समझ आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Leave a Comment