Top 10 Technology Youtubers in India | List of Top 10 Technology Youtubers in India 2023

Top 10 Technology Youtubers in India – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में top 10 tech youtube channels के बारे में जानगे ! ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय टेक्नोलॉजी इतनी तेज़ी से आगे बढती जा रही है की धीरे धीरे सभी ऑफलाइन से ऑनलाइन की तरफ शिफ्ट होते जा रहे है ! जिसमे से सबसे बड़ा योगदान youtube industry का ही है ! ये तो आप सभी को पता ही है की जब भी हमे कोई जानकारी चाहिए होती हो और वो हमको नही पता होती है तो ऐसे में हम सीधे ऑनलाइन गूगल या फिर youtube का ही सहारा ले लेते है !

ऐसे में यदि आप भी कोई भी जानकारी हासिल करने के best Technology Youtubers तलाश कर रहे हो, जिसके चलते आप गूगल पर who is the best tech youtubers in india व् top 10 indian tech youtubers list आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट ख़ास आपके लिए ही है ! जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में top Technology Youtubers in India के बारे में बारीकी से बताएगें ! इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की आपके दिल में उठ रहे सभी सवालों का जवाब आसानी से मिल सके !

Top 10 Technology Youtubers in India | List of Top 10 Technology Youtubers in India

  • Technical Guruji
  • Trackin Tech
  • Technology Gyan
  • Tech Burner
  • Sid Talk
  • Manoj Dey
  • Prasad Tech In Telugu
  • GeekyRanjeet
  • Techno Ruhez
  • Tech Droid Hindi
top 10 Technology Youtubers in India
top 10 Technology Youtubers in India

Top 10 Technology Youtubers in India 2023

यदि आप Top Technology Youtubers in India के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको top 10 tech channel on youtube in india के बारे में कोई भी जानकारी नही है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में indian tech youtubers list के बारे में बारीकी से बताया है. जिससे की आपको top 10 tech youtubers in india के बारे में सही जानकारी मिल सके !

1. Technical Guruji

टेक्निकल गुरुजी का असली नाम गौरव चौधरी है और यह राजस्थान के रहने वाले हैं परंतु फिलहाल कि दुबई में रह रहे हैं ! इन्होंने अपने चैनल की शुरुआत 19 अक्टूबर 2015 में की थी इनका टेक्निकल चैनल है ! जिसके चलते पूरे 22.8 मिलीयन सब्सक्राइबर्स इन के चैनल पर हो चुके हैं। इसके अलावा टेक्निकल गुरुजी के दो और यूट्यूब चैनल हैं ! अगर हम इनके इनकम की बात करें तो $45 मिलियन है जोकि इंडियन करेंसी में 356 करोड़ करोड़ रुपए होते हैं !

ऐसे में हम इनके 1 महीने की इनकम के बारे में बात करें तो $6.4k से लेकर $103k के बीच करते हैं ! यदि हमें सिर्फ भारत की राशि में देखें तो 5,24,207 से लेकर 84,35,648 रुपए के बराबर होता है ! यदि हम इनकी एक दिन की कमाई की बात करें तो $215-$3.4k के आसपास है जिसको हम भारतीय करेंसी में समझने की कोशिश करें तो 1 दिन का 17600 से लेकर 278450 रुपए होते हैं !

Chennel NameTechnical Guruji
Subscriber22.8 Million
Annual Income$45 Million

2. Trackin Tech

Trackin Tech का असली नाम अरुण प्रभूदेसाई है यह पुणे महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और वह अपने चैनल पर स्मार्टफोन और गैजेट रिव्यु जैसी चीजों को डालते हैं ! इन्होंने अपने चैनल की शुरुआत 2 नवंबर 2011 में की थी और इंटर चैनल पर कुल मिलाकर 12.8 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं ! यदि हम इन के पूरे साल की इनकम की बात करें तो 1.87 million-dollar कमाते हैं जोकि इंडियन करेंसी में 15,35,17,743 रुपए होते हैं !

अगर हम इनके 1 महीने की इनकम की बात करें तो लगभग $8300 से लेकर 132.9k$ तक कमाई करते हैं ! यदि हम इसका अनुमान इंडियन करेंसी में लगाएं तो कुल मिलाकर 68139 रुपए से लेकर 1,08,33,642 रुपए होते हैं ! इनके एक दिन की कमाई भी कुछ कम नहीं है ! यदि हम इन के 1 दिन की कमाई की बात करें तो $277 से लेकर $4400 की कमाई 1 दिन में कर लेते हैं ! जिसको भारतीय रुपयों में तोला जाए तो 22,734 से लेकर 3,61,174 रुपए होते हैं जो की बहुत बड़ी संख्या है !

Chennel NameTrackin Tech
Subscriber12.8 Million
Annual Income$1.87 Million

3. Technology Gyan

Technology Gyan का असली नाम मनोज सारू है और यह दिल्ली से है ! Technology Gyan ने अपने चैनल की शुरुआत 17 नवंबर 2015 में की थी और इनके चैनल पर सभी प्रकार के टेक्निकल वीडियो अपलोड होती है ! जिसमें यह स्मार्टफोन और गैजेट के review करते हैं और अगर हम इनके इस चैनल की सब्सक्राइबर की बात करें तो 12.7 मिलीयन सब्सक्राइबर्स इन के चैनल पर हो चुके हैं ! इनका अपना मनोज साहू के नाम से भी चैनल है जिस पर 5.88 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है ! Technology Gyan 3.81 मिलियन डॉलर्स के करीब है जोकि भारतीय रुपयों में 31,33,09,635.00 रुपये होते हैं !

यदि हम इनके 1 महीने की इनकम की बात करें तो लगभग $3.9k से लेकर 62k$ तक कमाई करते हैं ! यदि हम इसका अनुमान इंडियन करेंसी में लगाएं तो कुल मिलाकर 3,20,710 रुपए से लेकर 50,98,477.00 रुपए होते हैं ! इनके एक दिन की कमाई भी कुछ कम नहीं है ! यदि हम इन के 1 दिन की कमाई की बात करें तो $129 से लेकर $2.1k की कमाई 1 दिन में कर लेते हैं ! जिसको भारतीय रुपयों में तोला जाए तो 10,608 से लेकर 1,72,690 रुपए होते हैं जो की बहुत बड़ी संख्या है !

Chennel NameTechnology Gyan
Subscriber12.7 Million
Annual Income$3.81 Million

4. Tech Burner

Tech Burner का असली नाम श्लोक श्रीवास्तव है बढ़िया दिल्ली के नोएडा जगह से है ! Tech Burner चैनल की शुरुआत 26 सितंबर 2014 में हुई थी और इस चैनल में टेक्निकल वीडियोस डाली जाती है ! जिसके चलते हुए अभी तक 10.1 मिलीयन सब्सक्राइबर्स इन्हें मिल चुके हैं ! Tech Burner के अलावा इनके और भी 9 चैनल है जिसके अंतर्गत सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स टेक बर्नर शॉट्स को मिले हुए हैं ! जो कि 3.76 मिलियन है, अगर हम इनकी सालाना कमाई के बारे में बात करें तो कुल मिलाकर यह है 103k$-$1.7Million कर लेते हैं जो कि इंडियन करेंसी में 84,70,050 से लेकर 13,97,96,950 रुपये होते हैं !

ऐसे में यदि हम Tech Burner के 1 महीने की इनकम की बात करें तो लगभग $8.6k से लेकर 137k$ तक कमाई करते हैं ! यदि हम इसका अनुमान इंडियन करेंसी में लगाएं तो कुल मिलाकर 7,07,208 रुपए से लेकर 1,12,65,989.50 रुपए होते हैं ! इनके एक दिन की कमाई भी कुछ कम नहीं है यदि हम इन के 1 दिन की कमाई की बात करें तो $287 से लेकर $4.6k की कमाई 1 दिन में कर लेते हैं ! जिसको भारतीय रुपयों में तोला जाए तो 23,601.01 रुपए से लेकर 3.78.274.10 रुपए होते हैं जो की बहुत बड़ी संख्या है !

Chennel NameTech Burner
Subscriber3.76 Million
Annual Income$103k – $1.7M

5. Sid Talk

Sid Talk का असली नाम सिद्धार्थ जैन है जो कि मध्य प्रदेश की भोपाल से है ! इनके चैनल पर आपको इतनी अच्छी तरीके से जानकारी मिलेगी जो कि बच्चा भी समझ सकता है। Sid Talk नाम का यह चैनल 18 फरवरी 2016 में शुरू किया गया था और अभी इनके चैनल पर 4.35 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं ! इसके अलावा इनका और भी एक चैनल है जो कि fast2sms के नाम से है और यहां पर 10000 ही सब्सक्राइबर है यदि हम इनके सालाना इनकम की बात करें तो Sid Talk 4.9k$ – 77.9k$ इनकम कर लेते हैं जो कि इंडियन करेंसी में 40,29,44.15 से लेकर 64,05, 989.65 रुपये होती है !

अगर हम इनके 1 महीने की इनकम की बात करें तो लगभग $406 से लेकर 6.5k$ तक कमाई करते हैं ! यदि हम इसका अनुमान इंडियन करेंसी में लगाएं तो कुल मिलाकर 33,386.80 रुपए से लेकर 5,34,517.75 रुपए होते हैं ! इनके एक दिन की कमाई भी कुछ कम नहीं है यदि हम इन के 1 दिन की कमाई की बात करें तो $14 से लेकर $216 की कमाई 1 दिन में कर लेते हैं ! जिसको भारतीय रुपयों में तोला जाए तो 1,151.27 रुपये से लेकर 17,762.44 रुपए होते हैं जो की बहुत बड़ी संख्या है !

Chennel NameSid Talk
Subscriber4.35 Million
Annual Income$4.9k – $77.9k

Read More: Content Meaning in Hindi | Content ka arth kya hota hai | Content Sentance in hindi with Example ?

Read More: Overwhelmed Meaning in Hindi | Overwhelmed ka arth kya hota hai | Overwhelmed ka Make Sentence in Hindi ?

6. Manoj Dey

Manoj Dey का असली नाम भी यही है, यह धनबाद झारखंड से है और उनके यूट्यूब चैनल का नाम भी यही है ! इन्होंने अपने चैनल की शुरुआत 24 नवंबर 2016 में की गई थी और तब से लेकर अभी तक इनके सब्सक्राइबर 3.89 मिलियन तक पहुंच चुके हैं ! इनका एक और भी चैनल है जिसका नाम Manoj Dey Vlogs है और यहां पर 960k सब्सक्राइबर्स है ! यदि हम इन के पूरे सालाना कमाई की बात करें तो कुल मिलाकर $53.5k से लेकर आठ $856.6k तक की कमाई है कर लेते हैं अगर हम इसे भारतीय करेंसी में जाने की कोशिश करें तो 43,58,375 रुपए से लेकर  7,03,91,876.00 रुपए तक की कमाई है !

यदि हम इनके 1 महीने की इनकम की बात करें तो लगभग $4.5k से लेकर 71.4k$ तक कमाई करते हैं ! यदि हम इसका अनुमान इंडियन करेंसी में लगाएं तो कुल मिलाकर 3,70,050 रुपए से लेकर 58,71,471.90 रुपए होते हैं ! इनके एक दिन की कमाई भी कुछ कम नहीं है यदि हम इन के 1 दिन की कमाई की बात करें तो $149 से लेकर $2.4k की कमाई 1 दिन में कर लेते हैं ! जिसको भारतीय रुपयों में तोला जाए तो 12,252 रुपये से लेकर 1,97,360 रुपए होते हैं !

Chennel NameManoj Dey
Subscriber960k
Annual Income$53.5k – $856.6k

7. Prasad Tech In Telugu

Prasad Tech In Telugu का असली नाम प्रसाद है और यह आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं ! इनका चैनल तेलुगु भाषा में बना हुआ है और Prasad Tech In Telugu की शुरुवात 12 नवंबर 2015 में हुई थी और यह तेलुगु भाषा में प्रोडक्ट का रिव्यु करते हैं और टेक्निकल ज्ञान देते हैं जिसमें 3.7 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है ! उसी के साथ-साथ इनके और भी 4 चैनल बने हुए हैं जिनमें से सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर प्रसाद लाइफस्टाइल चैनल को मिले हैं जो कि 412k है ! यदि हम इनके सालाना कमाई की बात करें तो $110.7k-$1.8M है जिसे इंडियन करेंसी में देखा जाए तो 91,03,248.45 से लेकर 14,80,20,300.00 रुपये होते है !

ऐसे में यदि हम इनके 1 महीने की इनकम की बात करें तो लगभग $9.2k से लेकर 147k$ तक कमाई करते हैं ! यदि हम इसका अनुमान इंडियन करेंसी में लगाएं तो कुल मिलाकर 7,56,548 रुपए से लेकर 1,20,88,324.50 रुपए होते हैं ! इनके एक दिन की कमाई भी कुछ कम नहीं है यदि हम इन के 1 दिन की कमाई की बात करें तो $307 से लेकर $4.9k की कमाई 1 दिन में कर लेते हैं जिसको भारतीय रुपयों में तोला जाए तो 25,245.68 से लेकर 4,02,944.15 रुपए होते हैं जो की बहुत बड़ी संख्या है !

Chennel NamePrasad Tech In Telugu
Subscriber3.7 Million
Annual Income$110.7k – $1.8M

8. GeekyRanjeet

GeekyRanjeet का असली नाम रंजीत है और यह हैदराबाद के रहने वाले हैं इनके चैनल पर अनबॉक्सिंग की वीडियोस मिलती है उसी के साथ-साथ विस्तार में कंपैरिजन किया जाता है ! GeekyRanjeet चैनल की शुरुआत 6 जनवरी 2011 में हुई थी और कुल मिलाकर अभी तक न्यूज़ चैनल पर 3.32 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे हो चुके हैं ! हालांकि यहां इंग्लिश चैनल है और इसके अलावा GeekyRanjeet के और भी 2 चैनल है जिसमे से सबसे ज़्यादा सब्सक्राइबर्स GeekyRanjeet in Hindi के है ! यदि हम इनके सालाना कमाई की बात करें तो $6.3k से लेकर $100.2k है ! इसे हम इंडियन करेंसी में जानने की कोशिश करें तो 5,18,071 रुपये से लेकर 82,39,796 रुपये तक है !

अगर हम इनके 1 महीने की इनकम की बात करें तो लगभग $522 से लेकर 8.3k$ तक कमाई करते हैं ! यदि हम इसका अनुमान इंडियन करेंसी में लगाएं तो कुल मिलाकर 42,952.89 रुपए से लेकर 6,82,538 रुपए होते हैं ! इनके एक दिन की कमाई भी कुछ कम नहीं है यदि हम इन के 1 दिन की कमाई की बात करें तो $17 से लेकर $278 की कमाई 1 दिन में कर लेते हैं ! जिसको भारतीय रुपयों में तोला जाए तो 1,151.27 से लेकर 22.860.91 रुपए होते हैं जो की बहुत बड़ी संख्या है !

Chennel NameGeekyRanjeet
Subscriber3.32 Million
Annual Income$6.3k – $100.2k

9. Techno Ruhez

Techno Ruhez का असली नाम मोहम्मद रोहित अब्दुल रजाक अमरेलिया है और यह मुंबई महाराष्ट्र के रहने वाले हैं ! Techno Ruhez ने अपने चैनल की शुरुआत 9 जनवरी 2015 को की थी अभी इनके चैनल पर कुल मिलाकर 3.49 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं ! Techno Ruhez का एक और भी चैनल है जो कि रोहित अमरेलिया नाम से है पर यहां पर 158k सब्सक्राइबर्स मौजूद है ! यदि हम इनकी सालाना इनकम की बात करें तो $26.7k से लेकर $426.7k कमाते है इसे भारतीय करंसी में देखा जाए तो 21,95,624 रुपये से लेकर 3,50,89,034.45 रुपये होते हैं !

ऐसे में यदि हम इनके 1 महीने की इनकम की बात करें तो लगभग $2.2k से लेकर 35.6k$ तक कमाई करते हैं ! यदि हम इसका अनुमान इंडियन करेंसी में लगाएं तो कुल मिलाकर 1,80,913.70 रुपए से लेकर 29,27,512.60 रुपए होते हैं ! इनके एक दिन की कमाई भी कुछ कम नहीं है यदि हम इन के 1 दिन की कमाई की बात करें तो $74 से लेकर $1.2k की कमाई 1 दिन में कर लेते हैं ! जिसको भारतीय रुपयों में तोला जाए तो 6,085.28 से लेकर 98,680.20 रुपए होते हैं जो की बहुत बड़ी संख्या है !

Chennel NameTechno Ruhez
Subscriber3.49 Million
Annual Income$26.7k – $426.7k

10. Tech Droid Hindi

Tech Droid Hindi का असली नाम संदीप सनडोला है और इन्होंने अपने चैनल की शुरुआत अक्टूबर 26 को 2016 में की थी ! जिसके चलते अभी उनके चैनल पर 3.02 मिलियन सब्सक्राइबर्स है ! इनका एक और भी चैनल है जो कि इनकी खुद के नाम संदीप सनडोला के नाम पर है और इस चैनल पर 2.94k सब्सक्राइबर्स है ! यदि हम इनके सालाना इनकम की बात करें तो Tech Droid Hindi साल में $5.2k से लेकर $82.8k कमाते है जिसे भारतीय करेंसी में 4,27,614 रुपये से लेकर 68.08.933.80 रुपये होते हैं !

ऐसे में अगर हम इनके 1 महीने की इनकम की बात करें तो लगभग $431 से लेकर 6.9k$ तक कमाई करते हैं, यदि हम इसका अनुमान इंडियन करेंसी में लगाएं तो कुल मिलाकर 35,442,64 रुपए से लेकर 5,67,411.15 रुपए होते हैं ! इनके एक दिन की कमाई भी कुछ कम नहीं है यदि हम इन के 1 दिन की कमाई की बात करें तो $14 से लेकर $230 की कमाई 1 दिन में कर लेते हैं ! जिसको भारतीय रुपयों में तोला जाए तो 1,151.27 रुपये से लेकर 18,913.70 रुपए होते हैं जो की बहुत बड़ी संख्या है !

Chennel NameTech Droid Hindi
Subscriber3.2 Million
Annual Income$5.2k – $82.8k

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Top 10 Technology Youtubers in India व् indian tech youtubers list  के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें Comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Leave a Comment