Margin Money Kya Hoti Hai | Margin Money Meaning in Hindi ?

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में margin money kya hoti hai और margin money ka hindi matlab क्या होता है इसके बारे में जानगे ! ये तो आप सभी को पता ही है की हमारे देश में लोग पैसे कमाने के लिए कई तरह के हतकंडे अपनाते है जिससे की वे लोग ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके ! जिससे की आप अपने परिवार की सभी जरूरतों को पूरा कर सको ! जिससे से कुछ जरूरतें शोंक के लिए होती है और वही दूसरी तरफ कुछ जरूरतें जरुरी काम की होती है !

ऐसे में कई बार हम अपनी हम अपने शोंक के चलते कई बड़ी बड़ी चीज़े जैसे कार व् फ्रिज आदि खरीद लेते है जिससे की लोग अपने परिवार को खुश रख सके ! ऐसे में हम जब इन चीजों को खरीदने के लिए किसी शॉप व् मॉल आदि जाते है तो ऐसे में हमारे पास उस चीज़ को खरीदने के लिए पर्यात पैसे नही होते है ! जिसके चलते हम finance करवा लेते है. जिसके चलते कई बार हमें margin money जैसे शब्द आदि सुनने को मिलते है !

ऐसे में आपको नही पता होता है की margin money kya hai जिसके चलते आप गूगल पर margin money meaning क्या है और margin money meaning in loan व् margin money meaning with example आदिम लिख करब सर्च करते रहते हो तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है ! जहाँ पर हम आपको margin money in bank आदि से जुड़े सभी सवालों को बारीकी से समझा सकेगें ! इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे !

Margin Money Meaning in Hindi
Margin Money Meaning in Hindi

Margin Money Kya Hota Hai ?

margin money एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके चलते यदि आपके पास पैसे कम भी है तो ऐसे में आप उस चीज़ को उधार ले सकते है जिसके उपर आपको कुछ प्रेसेंट चार्जेज देने होते है ! ऐसे में आप जिस भी कंपनी से जोभी चीज़ उधार लेते हो तो ऐसे में उधार लिए हुए अमाउंट के साथ ही साथ आपको उसके द्वारा दिए गये term and condition को फॉलो करते हुए उसके हिसाब से उसको उसके पैसे returne करने होते है ! जिसे हम margin money के नाम से जानते है !

Margin Money Meaning in Hindi ?

मार्जिन मनी का मतलब आप अपनी capacity से अधिक कीमती चीज़ को खरीदना चाहते हो तो ऐसे में आपके पास उतने पैसे नही होते है ! जिसके चलते आप उसके लिए finance करवाते है ! जिसके चलते उसे उप पैसे के साथ ही साथ उसको उस ख़रीदे हुए प्रोडक्ट के उपर कुछ ब्याज भी देना होता है ! जिसे हम margin money के नाम से जानते है !

चलो हम इसको example के साथ समझते है मान लो आपको किसी कंपनी के शेयर खरीदने है तो ऐसे में आपके पास पर्याप्त पैसे नही है तो ऐसे में अप ब्रोकर से शेयर खरीदने के लिए पर्याप्त बैलेंस की मग करते हो ! जिसके चलते आपको ब्रोकर द्वारा शेयर के साथ ये भी परमिशन दे दी जाती है की आप उन शेयर को अपने पास रख सकते है ! ऐसे में जब आपके शेयर की कीमत बढ़ जाती है तो ऐसे में आपको ब्रोकर को उसका हिस्सा देना होता है ! जिसे हम margin money के नाम से जानते है !

Margin Money Meaning in Hindi Share Market ?

margin money का मतलब जब आप किसी कंपनी के शेयर को खरीदते हो तो ऐसे में आपके पास पर्याप्त बैलेंस नही होता है तो ऐसे में शेयर धारक शेयर खरीदने के लिए ब्रोकर से अपनी capacity से अधिक निवेश लेकर शेयर मार्किट में शेयर को खरीदने के लिए इन्वेस्ट कर देता है ! जिसे हम margin money के नाम से जानते है !

Read More: What is Maturity age Meaning in Hindi ?

Read More: Mail ko Recover kaise kare | Mail Chat Recover kaise kiya jata hai ?

Margin Money Kitne Prkar के होते है ?

यदि आप margin money कितने प्रकार के होते है इसके बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की types ko margin money के बारे में तो अप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में margin money kitne prkar ke hote hai इसके बारे में आसान शब्दों में बताया है !

  • वैल्यू एट रिस्क मार्जिन
  • मार्किट टू मार्किट मार्जिन
  • अडिशनल मार्जिन
  • रखरखाव मार्जिन

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को margin money meaning in hindi व् margin money meaning in loan के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Leave a Comment