Mail ko Recover kaise kare | Mail Chat Recover kaise kiya jata hai ?

हेल्लो दोस्तो, आज हम इस पोस्ट में जानगे की Gmail को कैसे recover करे, ये तो आपको पता ही है कि mail आज के समय mail कितना जरूरी होता है, क्योंकि हम कही किसी मॉल में जाते है तो ऐसे में वहाँ पर कभी करार फॉर्म भरवाया जाता है !

जिसमें आपको अपना mail देने का भी option मिलता है या फिर कई बार हमें सीधे तौर पर mail मांग लिया जाता है जिससे कि वो हमारे जरूरत की services व कोई product हमे mail के जरिये प्रदान कर सके ! इसके अलावा भी mail banks, documents, website व अन्य जगह पर mail का use किया जाता है ! जिससे कि अगर हमारा mobile भी खो जाए तो भी हम अपने mail को किसी भी devices में login करके आसानी से देख सकते है !

इसी कारण हमारे बहुत से जरूरी mail हमे हमारे जीमेल के ऊपर प्रदान किये जाते है ! जिससे कि हम उसको आसानी से देख सके ! ऐसे में कई बार हम inbox में ज्यादा फालतू मेल होने के कारण बहुत से mail delete कर देते है और उसके बाद में याद है कि हमने जल्दबाज़ी में अपने जरूरी mail भी delete कर दिए है !

अब आप उस mail को वापस से recover करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता कि mail ko kaise recover kare तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरूर बने रहे ! जिससे कि हम आपको आसानी से समझा सकेंगे कि mail kaise recover kiye jate hai.

Mail ko Recover kaise kare ?

यदि आप mail massage को recover करना चाहते है लेकिन आपको नही पता कि mail massge recover करे तो आप हमारे द्वारा बताए गए निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो ! जिससे कि हम आपको आसानी से समझा सके कि mail को खुद से कैसे recover करे !

  • Mail को recover करने के लिए आपको सबसे पहले अपने gmail app के अंदर आ जाना है और उसके बाद आपको Left Side में दिखाई दे रहे 3 Line पर click करना होगा !
  • 3 Line पर click करते ही आपके सामने कई सारे option आ जायेंगे, जहां पर आपको एक Trash का option दिखाई देगा ! आपको उस Trash वाले option पर click करना है !
  • Trash Option पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहां पर आपको delete किये हुए Mail दिखाई देंगे !
  • अब आपको जिस भी mail को recover करना है, आपको उस mail को select करना है ! Mail को select करते ही आपके सामने top में right side 3 dot दिखाई देंगे ! अब आपको 3 dot पर click करना है !
  • 3 dot पर click करते ही आपके सामने कुछ और option दिखाई देंगे, जहां पर आपको Move वाले option पर click करना है !
  • Move Option पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहां ओर आपको उस Option यानी कि Folder को चुनना है, जिस Folder में आप अपना mail वापस से recover करना चाहते है !
  • Folder select करते ही आपका मेल उस Folder में वापस से आ जायेगा ओर इस प्रकार आप अपने mail को आसानी से recover कर सकते हो !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Mail ko Recover kaise kare अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Leave a Comment