Instagram Post Optimize Kaise Kare in Hindi | Instagram Post Optimize Kaise Kare ?

Instagram Post Optimize Kaise Kare in Hindi: हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में instagram post optimize kaise kare के बारे में जानगे ! ये तो अप सभी को पता ही है की instagram कितना popular app है जिसके उपर लोग दिन रात एक्टिव रहते है ! जिससे में ज्यादातर young लोग ही होते है ! ऐसे में लोग instagram पर अपनी पोस्ट अपडेट करते रहते है जिससे की उनके चाहने वाले को उनके बारे में सारे अपडेट मिलते रहे ! इसके साथ ही साथ लोग ये भी चाहते है की उन्किपोस्त पर ज्यादा से ज्यादा likes आये ! ऐसे में लोग अपनी पोस्ट को भर भर कर डालते रहते है लेकिन उनको उसके उपर कोई भी results नही मिलता है !

ऐसे में यदि अप भी अपनी instagram पोस्ट को वायरल करना चाहते हो तो ऐसे में आपको अपनी instagram पोस्ट को अच्छे से optimize करना होगा ! ऐसे में कुछ लोगो को पता भी होता है instagram पोस्ट को optimize करना होता है लेकिन उनको सही से जानकारी न हो पाने के कर्ण भी अपनी पोस्ट को सही से optimize नही कर पाते है !

जिसके चलते लोग google पर instagram post optimize kaise kare आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है ! जहाँ पर हम आपको instagram post ke liye caption क्या लिखे और उसके साथ ही साथ हम आपको instagram post kaise banaye आदि के बारे में बारीकी से समझाएगें ! जिससे की आप अपनी instagram post ko optimize kaise kare के बारे में अच्छे से समझ आ सके ! इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे !

Instagram Post Optimize Kaise Kare
Instagram Post Optimize Kaise Kare

Instagram Post Optimize Kaise Kare in Hindi ?

यदि आप भी instagram post ऐड करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की instagram post kaise kare तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में instagram me post kaise dale यानि की instagram post optimize kaise kare के बारे में बारीकी से समझाया है.

  • Instagram में post optimize करने के लिए आपको सबसे पहले instagram app को open करना है और उसके बाद आपको right side bottom में दिखाई दे रहे profile icon पर क्लिक करना है !
  • इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको plus icon (+ Icon) पर क्लिक करना है !
  • इसके बाद आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको Post वाले आप्शन पर क्लिक करना है !
  • पोस्ट पर क्लिक करते ही आपके समाने Gallary open हो जाएगी ! अब आपको जिस भी पोस्ट को instagram पर पब्लिश करना चाहते हो आपको उस image को सलेक्ट करना है और उसके बाद आपको टॉप right side दिखाई दे रहे Arrow Icon यानि की तीर वाले निशान पर क्लिक करना है !
  • इसके बाद आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको अपनी पसना के हिसाब से फ़िल्टर को choose करना है और उसके बाद फिर से टॉप में दिखाई दे रहे Arrow Icon पर क्लिक करना है !
  • इसके बाद आपके सामने एक और new page open होगा, अब आपको अपनी instagram post optimize करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी पोस्ट में relevent instagram caption ऐड करना होगा ! जिसके लिए आपको सबसे पहले ये याद रखना होगा की आपकी instagram पोस्ट यानि की image किस टॉपिक के उपर है ! आपको उसके के हिसाब से अपना caption add करना है !
  • इसके बाद आपको उसी caption के निचे कुछ Hastags का उपयोग करना होगा ! क्युकी अक्सर Hashtag ही आपकी instagram पोस्ट को रैंक करवाने में मदद करता है !
  • Hashtag add करने के बाद आपको सीधे टॉप में दिखाई दे रहे सही वाले icon पर क्लिक कर देना है !
  • इस प्रकार आप अपनी instagram post को optimize कर सकते हो ! जिससे की आपकी instagram ज्यादा से ज्यादा रैंक हो सकेगी !

Note: हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की Instagram Post के लिए Image में  ALT Tag का use किया जाता है ! जोकि आपको अपनी instagram पोस्ट में image को रैंक करवाने के लिए बहुत ही जरुरी है ! ऐसे में यदि आप instagram में image ऐड कर रहे हो तो ऐसे में हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की आपको mobile में image के लिए ALT Tag लगाने के लिए फैसिलिटी नही प्रदान की जाती है और वही दूसरी तरफ यदि आप कंप्यूटर में instagram चलते हो तो ऐसे में आपको image के उपर क्लिक करके आसानी से ALT Tag को लगाने के फैसिलिटी प्रदान की जाती है !

Read More: instagram par block kaise kare | instagram par kisi ko block kaise kare ?

Read More: Instagram Name Change kaise kare | Instagram User Name kaise Change kare ?

Instagram Post Optimise करने के फायदे और नुक्सान क्या क्या है ?

यदि आप instagram पर हो आप अपनी पोस्ट को optimise करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Instagram post ko optimize karne ke fayde or nuskaan क्या है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में Instagram Post Optimise करने के फायदे और नुक्सान के बारे में बताया है !

  • यदि आप instagram post optimize करना चाहते हो तो ऐसे में आपको उपर पोस्ट में दिए गये पोस्ट को ध्यानपूर्वक पड़ सकते हो ! जहाँ पर हमने आपको instagram post kaise banaye के बारे में step by step बताया है !
  • यदि अप instagram post optimize करना चाहते हो तो ऐसे में आपकी पोस्ट पहले से खी ज्यादा रैंक होनी शुरू हो जाएगी !
  • instagram post optimize करने से आपकी पोस्ट पर पहले से ज्यादा likes और comments आने शुरू हो जाएगी !
  • यदि आप instagram post optimize करते हो तो ऐसे में आपके followers पहले से कही ज्यादा और जल्दी जल्दी बढ़ने शुरू हो जायेगे !
  • यदि आप instagram में अपनी पोस्ट को Consistancy update करते हो तो ऐसे में आपकी पोस्ट वायरल होने के काफी चांस बढ़ जाते है !
  • यदि आप एक bussiness ओनर है और ऐसे में आपके पास प्रोडक्ट है तो ऐसे में आप अपनी instagram post optimize करके अपने प्रोडक्ट की सेल पहले से कही ज्यादा बढ़ा सकते है !
  • यदि आप instagram post optimize करने के लिए विडियो का इस्तेमाल करते है तो ऐसे में आप instagram की मदद से ही बहुत सारा पैसा कमा सकते है !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को instagram post kaise dalen व् instagram post optimize kaise kare mobile me अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो अप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Leave a Comment