Categories: Uncategorized

Gst kya hai | Gst meaning in hindi

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस post में Gst kya hai और gst ka full form kya hai इसके बारे में जानगे, ये तो आप सभी को पता ही है आज के समय हमारे देश में पैसे को लेकर कितने ज्यादा scam हो रहे है और आज से पहले भी हो रहे है थे. जिसका फायदा सभी bussiness man मिलकर जमकर उठा रहे है.  इसी समस्या को देखते हुए गवर्नमेंट सरकार ने gst tax को लागु कर दिया.

जिसके चलते बहुत लोगो को समस्या होती है और उनको सही से समझ नही आता है की gst कितने प्रकार के है और gst ka full form kya hai, यदि आपको भी नही पता है की gst ka full form kya hota hai और gst का मतलब क्या है तो आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की gst full form kya hai और gst क्या है.

GST kya hai ?

GST एक ऐसा प्रक्रिया है जिसकी मदद से गवर्नमेंट सभी प्रकार व् सभी industry के bussiness में से टैक्स के रूप में कुछ पैसा वसूल करती है, जिससे की उसको दुबारा से देश की अर्थव्यवस्था में लगा कर देश को प्रगति की तरफ ले जा सके. gst tax लागु होने से पहले किसी product के उपर कई सारे टैक्स लगते थे जिसके चलते ऐसे में एक जगह से दुसरे जगह जाते हुए उसकी cost काफी बढ़ जाती है और उसके बाद जहाँ product delivery होता था वह पर भी उस product के उपर टैक्स लगाया जाता है. जिससे की लोगो को काफी नुकसान होता था. जिसके चलते इस gst टैक्स को लागु किया गया था, जिसमे सारे टैक्स को combine कर एक ही gst tax बना दिया गया. जिससे की product की cost में भी ज्यादा प्रभाव नही पडा. इसी प्रकार के टैक्स को gst tax के नाम से जानते है.

GST meaning in hindi ?

Gst का मतलब गुड सर्विसेज टैक्स होता है जोकि किसी product व् bussiness के उपर लगाया जाता है. ऐसे में जब कोई bussiness अपना product एक state से दुसरे state या इंटरनेशनल आदि कही भी import या export करता है तो ऐसे में हमे उसके उपर कुछ कर चुकाना होता है. जिसे हम gst के नाम से जानते है.

GST ka full form kya hai ?

gst ka full form goods and services tax होता है जोकि हमें हमारे bussiness में होने वाले प्रॉफिट के उपर कुछ कर चुकाना होता है.

GST kitne prkar ke hote hai ?

यदि आप gst कितने प्रकार के होते है इसके बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की gst कितने प्रकार के है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसन शब्दों में gst कितने प्रकार के होते है इसके बारे में बताया है.

1 – SGST,    2- CGST,       3- IGST

  1. CGST – CGST की फुल फॉर्म Center Good Service Tax होता है, ये टैक्स आपको तब लगता है, जब आप अपने product को एक ही state में रह कर एक city से किसी अन्य city में अपने product को dilivery करते हो तो ऐसे में आपके उपर CGST Tax लगता है.
  2. SGST – SGST की फुल फॉर्म State Goods and Services Tax होता है, ये टैक्स आपके उपर उस समय लगता है जब आप अपने product को एक state से किसी दुसरे state के अंदर ही export करते हो, तो ऐसे में आपको उसके उपर SGST Tax देना होता है. जिसको हम SGST Tax के नाम से जानते है.
  3. IGST – IGST की फुल फॉर्म Intergrated Goods and Services Tax होता है, इसमें आपको उस समय टैक्स देना पड़ता है जब आप अपने product को india से कही बाहर दुसरे देश में सप्लाई करते हो और ऐसे में आपको जो भी प्रॉफिट होता है उसके उपर IGST Tax लगता है.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को gst kya hai और gst ka full form kya hai अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Arshdeep Singh

Recent Posts

Facebook Admin Access kaise de | Facebook Page me Admin Permission kaise de | Facebook Page me role kaise de kisi or ko ?

Facebook Admin Access kaise de – ये तो आप सभी को पता ही है की…

1 year ago

How to Create Facebook Carousel Post in Hindi | Facebook Carousel Post in Hindi | How to Add Facebook Carousel Post in Hindi ?

How to Create Facebook Carousel Post in Hindi – क्या आप भी अपने प्रोडक्ट को…

1 year ago

what is olymp trade in hindi | olymp trade kya h in hindi | how to work olymp trade in hindi | how to get risk free trade in olymp trade ?

olymp trade kya h in hindi – आज एक समय सभी लोग ट्रेडिंग करना चाहते…

1 year ago

Olymp Trade Account permanently delete | how to delete olymp trade account | olymp trade account delete kaise kare ?

how to delete olymp trade account – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में olymp…

1 year ago

olymp trade consumer complaints kaise kare | olymp trade consumer complaints | olymp trade website login | olymp trade email

olymp trade consumer complaints kaise kare – यदि आपको भी olymp trade में पैसे निकालने…

1 year ago