[Gmail Search Mails] Gmail में Attachment कैसे Filter करते है | Gmail Attached Files, Documents, Photo Search करे 2 स्टेप में

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस post में जानगे की gmail me attachment file कैसे सर्च करे। ये तो आपको पता ही होगा की आज का समय Digital Marketing का है जिसके चलते बहुत से लोग तरह तरह से Product Marketing करते है और उनमे से कुछ लोग Email marketing करते है। जोकि अपने offer से हमारे email inbox को बुरी तरह भर देते है।

ऐसे में हमें जिस भी mail की जरुरत होती है बस उसी mail को ही देखते है और बाकि mail ऐसे ही छोड़ देते है। ऐसे में कई बार हमारे कुछ ऐसे mail होते है जोकि हमारे लिए बहुत important होते है ज शायद कुछ दिन पहले या काफी दिन पहले आया हो या फिर आपके किसी friend व् company ने आपको mail किया था, जिसमे आपको कोई Mail me attachment file भेजी गयी थी। जिसको आपने अभी तक नही देखा, ऐसे में उस बिच हमारे Gmail में कई सारे mail आ चुके है। जिसके चलते कई बार हमें जरुरत पड़ने पर उन mail को ढूँढना होता है जोकि हमें कुछ दिन पहले आये थे।

Gmail me Attachments search कैसे करे? Mail attchments find करना है या यु कहे के gmail attachment kaise filter karte hain तो आपको Gmail Mail List में images and File search करना है , जिसके बाद आपको निचे Gmail Attchments mail list आ जाएगी। Gmail me file attchment find krna बहुत आसान है । जिसके लिए आपको Gmail mail attchments find करने के लिए steps फॉलो करना होगा।

ऐसे में एक एक करके Attchments mail find में काफी समय बर्बाद होता है। ऐसे में यदि आप चाहते हो की कुछ ही process के बाद हम अपने उस Gmail attachment file तक आसानी से पहुँच सके। जिसके चलते आप google par search करते रहते हो की mail me attachment file kaise dhundhe तो ये post खास आपके लिए ही है। जहाँ पर हम आपको mail me attachment file kaise dhundhe इसके बारे में step by step बारीकी से समझायेगे। जिससे की आप आसानी से अपने Gmail me attachment file को सर्च कर पाओगे।

[Gmail Password Reset] 2 स्टेप में Gmail password ko forgot कैसे करे

Mail me Attachment File kaise Dhundhe ?

यदि आप Gmail me attachment file search करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की mail me attachment file या कुछ समय पहले के mail kaise check kare. तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो। जहाँ पर हमने आपको mail me attachment file kaise dhundhe या पुराने specific mail कैसे ढूंढे।

Gmail में attach file किया है तो उसी वाली Gmail attchments kaise dhundhe है या यु कहे के gmail attachment kaise filter karte hain तो Gmail search box में Files mail filter में attchment word search करना है । पर आपको Gmail me file attchment filter करने के लिए step by step फॉलो करना है।

Gmail Search Box Filter में जाने

  • gmail में attachment file dhundhe के लिए आपको सबसे पहले अपने computer में google को open कर लेना है और उसके बाद आपको अपने mail में आ जाना है।
  • mail में आते ही आपको top में एक search bar दिखाई देगा। जिसके साथ में आपको filter का option दिखाई देगा। आपको उसके उपर click करना है। gmail attachment kaise filter karte hain आगे जानते है ।
gmail attachment kaise filter karte hain
gmail attachment kaise filter karte hain

Gmail Filter में has Files का ऑप्शन enable करे

  • filter पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको bottom में दिखाई दे रहे Has Attactment वाले option पर click करना है और उसके बाद simple search button पर click कर देना है।
gmail me Documents kaise filter karte hain
gmail me Documents kaise filter karte hain

Gmail Attachment Mail Listing Check Kare

  • सर्च करते ही आपके सामने सभी attachment file वाले mail आपके सामने आ जायेगे।
  • यदि आप कुछ लिमिट टाइम तक की ही फाइल को सर्च करना चाहते हो तो इसके लिए आपको सिंपल अन्य टाइम वाले टैब पर क्लिक करना है और उसके बाद आप अपने हिसाब से उतने ही टाइम के अंदर आने वाले मेल को आसानी से चेक कर सकते हो। जीमेल अटैचमेंट कैसे फ़िल्टर करते हैं आगे जानते है ।
gmail attched Files kaise filter karte hain
gmail attched Files kaise filter karte hain

Gmail Mails Custom range का option सेलेक्ट करे

  • इसके अलावा यदि आप अपने mail कुछ specific date तक के देखना चाहते हो तो इसके लिए आपको Any Time Tab के के ही निचे आपको एक Custom range का option देखने को मिलेगा। आपको उसके उपर click करना है।
  • Custom range पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आप अपनी starting date और End date enter करके आसानी से उस date के बिच में mail को आसानी से चेक कर सकते हो।
Gmail Me Attachment Mails Filter Kare
Gmail Me Attachment Mails Filter Kare

Gmail Attachment mails check करे

यदि आप Computer की जगह अपने Mobile से Attachment File सर्च करना चाहते हो, तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने किसी भी Browser में आ जाना है और उसके बाद आपको अपनी उस Mail को Browser में Login कर लेना है। इसके साथ ही साथ आप अपने Browser को Desktop Mode में कर ले।

जिसके लिए आपको simple अपने Browser के right side में दिखाई दे रहे 3 dot पर click करना है जहाँ पर आपको desktop mode दिखाई देगा। आपको simple उसके उपर click कर देना है। अपने आप desktop mode open हो जायेगा। तो देखा अपने gmail attachment kaise filter karte hain बहुत आसान है।

जाने Laptop में PDF बनाए 1 मिनट में | Computer me PDF Kaise Banaye | Image to PDF Convert

निष्कर्ष

हम आशा करते है एक इस आर्टिकल हमने सीखा अपने Gmail में attchment file search करे ? Gmail images kaise find करे ? मेल में file find करना कितना आसान है । और आपको अपने मेल Box में किसी की भेजी mail attchment file kaise search करे। Gmail me Photo Kaise search kare ? Gmail me File Attachments कैसे ढूंढे या gmail में document kaise serch करना बहुत आसान है। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यावाद।

ये भी पढ़े :-

Leave a Comment