Finance Meaning in Hindi | Financial ka Matlab Hindi mein ?

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में finance meaning in hindi व् finance company meaning in hindi क्या होता है इसके बारे में जानगे ! ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय बहुत से लोग पैसे की तंगी से जूझ रहे है, जिसके चलते लोग कई बार लोन ले लेते है या फिर लोन लेना चाहते है तो ऐसे में उनको कई फाइनेंस से जुड़े शब्दों के बारे में सुनने को मिलता है !

ऐसे में यदि आपको नही पता financial ka matlab hindi mein क्या है जिसके चलते आप गूगल पर finance kya hai व् finance ka matlab in hindi आदि सर्च करते रहते हो तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है जहाँ पर हम आपको financial ka matlab के बारे में बारीकी से समझाएगें !

Finance Meaning in Hindi ?

फाइनेंस का मतलब पूंजी होता है, सरल शब्दों में पैसे को फाइनेंस कहा जाता है ! आज किसी भी चीज को खरीदने के लिए पैसे की आवश्यकता होती है आप जितनी महंगी चीज खरीदना चाहते हैं आपको इतनी अधिक पूंजी की आवश्यकता पड़ती है। इस पूंजी शब्द को बोलचाल की भाषा में फाइनेंस शब्द से संबोधित किया जाता है !

फाइनेंस का शाब्दिक अर्थ तो पूंजी होता है, मगर जब आप कभी किस्त पर बाइक या कोई महंगी चीज खरीदने जाते है तो वहां पर आपको कुछ फाइनेंस कंपनियां मिलती है जो आपके प्रोडक्ट पर पैसा लगाती है ! यानी कि वह आपके प्रोडक्ट को फाइनेंस करती हैं और आप उन कंपनियों को हर महीने उनके पैसे का कुछ हिस्सा किस्त के रूप में देते हैं !

Finance Company Meaning in Hindi ?

फाइनेंस कंपनी हम उस कंपनी को कहते है जोकि हमे लोन पर कुछ पैसे उधार देती है तो ऐसे हम उसको फाइनेंस कंपनी के नाम से जानते है, इसके अलवा यदि कोई कंपनी ही लोन पर पैसे लेकर अपने बिज़नस को ग्रो करती है, जिसके लिए वो कम्पनी किसी बैंक से लोन लेने के लिए अप्लाई करते है और ऐसे में उनको हम ऐसा भी कह सकते है की वो कंपनी ने फाइनेंस करवाया है. जिसके चलते ऐसे में हम कंपनी फाइनेंस करवाना कहते है.

फाइनेंस शब्द का इस्तेमाल कहां किया जाता है ?

फाइनेंस शब्द का शाब्दिक अर्थ पूंजी होता है। यह बात हमने आपको ऊपर ही बता दिया है ! अब हम आपको बता दें कि फाइनेंस शब्द का इस्तेमाल वहीं किया जाता है जहां पर आपको पैसों से संबंधित कोई बात रखनी है ! अगर आप चाहते हैं कि आपकी किसी चीज पर कोई कंपनी पैसे लगाए तो आप यह कह सकते हैं कि कोई कंपनी मेरे किसी product को फाइनेंस कर रही है या फिर मेरे किसी काम के लिए पूंजी दे रही है !

अगर आप बिजनेस में लोन लेते हैं तो आप जिस कंपनी से लोन लिए है उस कंपनी का नाम लेकर कह सकते हैं कि आपने उस कंपनी से अपने बिजनेस को फाइनेंस कराया है ! इस तरह उन सभी जगहों पर फाइनेंस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है जो पैसे से सम्बंधित जगह होती है जैसे की बैंक्स.

Read More: Toll Plaza kya hai | Toll Plaza Rules in Hindi ?

Read More: Refund Meaning in Hindi | Refund ka hindi arth ?

financial sentence examples in hindi ?

यदि आप फाइनेंस से जुड़े sentances के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है finance sentence in hindi को कहाँ और कैसे यूज़ किया जा सकता है तो आप निम्नलिखित दिए हुए पॉइंट्स को पढ़ सकते हो, जिससे आपको पता लग जायेगा की finance word को कहाँ और कैसे यूज़ किया जा सकता है !

मेरी कंपनी को अशनीर ग्रोवर फाइनेंस कर रहे है !

Ashneer Grover is financing my company.

मुझे कार खरीदने के लिए कर्ज में पूंजी की आवश्यकता है !

I need finance in the form of debt to buy a car.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को finance matlab in hindi व् finance sentence in hindi अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Leave a Comment