facebook me post kaise kare | facebook post kaise delete kare ?

facebook me post kaise kare – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में facebook par post kaise dalen के बारे में जानगे. ये तो आप सभी को पता ही है की सोशल मीडिया में आज के समय सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है ! ज्सिके चलते अक्सर लोग ऑनलाइन फेसबुक पर एक्टिव रहने लगे है ! जिसके चलते लोग ऐसे में अपने चाहने वालों के साथ कनेक्ट रहने के लिए फेसबुक पर लगातार पोस्ट अपडेट करते रहते है !

ऐसे में यदि आप भी facebook mein photo अपडेट करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की facebook me photo post kaise kare, जिसके चलते आप गूगल पर facebook post kaise kare व् facebook par photo kaise hataye आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है ! जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में facebook par post kaise Karen के बारे में बारीकी से समझाएगें और इसके साथ ही साथ हम आपको facebook post kaise delete kare के बारे में भी बारीकी से बताएगें ! इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की आप बिना किसी समस्या के आसानी से फेसबुक पोस्ट अपडेट कर सको !

facebook me post kaise kare
facebook me post kaise kare

facebook me post kaise kare ?

यदि आप facebook post update करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की facebook par post kaise kare तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जिससे की हम आपको आसानी से facebook pe post kaise kare के बारे में बारीकी से जान कर आसानी से पोस्ट कर सको !

  • Facebook post डालने के लिए आपको सबसे पहले अपने फेसबुक app में आ जाना है और उसके बाद आपको write something here… वाले आप्शन पर क्लिक करना है !
  • इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको कई सारे आप्शन दिखाई देंगे ! अब आपको सबसे पहले ये जानना है की आप फेसबुक पर पोस्ट किस टाइप की डालना चाहते हो यानि की अप फेसबुक पर कोई image ऐड करना चाहते हो या फिर कोई विडियो डालना चाहते हो ! इसके अलावा या फिर आप text टाइप की पोस्ट ऐड करना चाहते हो !

Text post

  • text पोस्ट ऐड करने के लिए आपको write something here… वाले आप्शन में आपको जो भी massage लिखना है आपको उस massage को टाइप करके ऐड कर देना है !
  • इसके बाद आपने text पोस्ट को और भी attractive बनाने के लिए bottom में कई कलर कॉम्बिनेशन बैकग्राउंड दिक्ये गये है ! आप अपनी पोस्ट को attractive बनाने के लिए इनमे से किसी भी एक बैकग्राउंड को choose कर लेना है !
  • बैकग्राउंड को select करने के बाद आपको bottom में दिखाई दे रहे post वाले बटन पर क्लिक करना है ! इस प्रकार आप आसानी से अपने text post को अपने फेसबुक प्रोफाइल में ऐड कर सकते हो !

Photos/Videos

  • यदि आप अपने फेसबुक में text पोस्ट की जगह कोई विडियो या फिर image डालना चाहते हो तो ऐसे में आपको photos/videos वाले आप्शन पर क्लिक करना है !
  • photos/videos पर क्लिक करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जोकि आपके mobile की गैलरी होगी ! अब आपको अपने हिसाब से उस विडियो या फोटो को choose करना है ! जिसको अपने फेसबुक profile में अपडेट करना चाहते हो !
  • इसके बाद आपको image व् विडियो के लिए caption ऐड करना है ! जिसके लिए आपको write something here… वाले आप्शन में अपने image व् विडियो से रिलेटेड caption ऐड करना है !
  • इसके बाद यदि आप अपनी लोकेशन ऐड करना चाहते हो तो ऐसे में सीधे लोकेशन वाले आप्शन पर क्लिक करना है !
  • लोकेशन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको टॉप में एक सर्च बार दिखाई देगा. अब आपको अपनी लोकेशन को सर्च करना है !
  • लोकेशन सर्च करते ही आपके सामने आपके आस पास की सभी लोकेशन आ जाएगी ! अब आपको अपने हिसाब से सही लोकेशन को choose कर लेना है !
  • यदि आप अपने पोस्ट के साथ अपनी feeling ऐड करना चाहते हो तो ऐसे में आपको feeling / activity वाले आप्शन पर क्लिक करना है !
  • feeling / activity पर क्लिक करते ही आपके सामने कई सारे फीलिंग्स आ जाएगी ! जहाँ पर आप अपने मूड के हिसाब से किसी भी फीलिंग्स के उपर क्लिक कर लेना है !
  • अब सभी चीज़े कम्पलीट होने के बाद आपको सीधे bottom में दिखाई दे post बटन पर क्लिक कर देना है ! इस प्रकार आप आसानी से अपनी फेसबुक आईडीई पर पोस्ट डाल सकते हो !

Read More: Loyal Meaning in Hindi | Loyal ka arth kya hai | Loyal sentence examples in hindi ?

Read More: humble meaning in hindi | humble ka arth kya hai | humble sentences meaning in hindi with example ?

facebook post kaise delete kare ?

यदि आप फेसबुक पोस्ट डिलीट करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की facebook par post kaise delete kare तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में facebook par photo kaise hataye के बारे में जानगे ! जिससे की आप बिना किसी समस्या के आसानी से अपनी फेसबुक पोस्ट डिलीट कर सकोगे !

  • सबसे पहले आपको अपने mobile में फेसबुक को open कर लेना है और उसके बाद आपको टॉप में right side की तरफ दिखाई दे रहे 3 line पर क्लिक करना है !
  • इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा ! जहाँ पर आपको अपनी profile पर क्लिक करना है !
  • profile पर क्लिक करते ही आपके सामने एक new page और open होगा ! जहाँ पर आपको आपकी फेसबुक profile का homepage दिखाई देगा !
  • अब आपको जिस भी पोस्ट को डिलीट करना चाहते हो आपको उस पोस्ट को select करना है और उसके बाद आपको right side में टॉप में दिखाई दे रहे 3 डॉट पर क्लिक करना है !
  • 3 डॉट पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ और आप्शन आ जायेगा ! जहाँ पर आपको move to recycle bin वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है !
  • move to recycle bin पर क्लिक करते ही आपकी पोस्ट डिलीट हो जायेगा ! इस प्रकार आप आसानी से अपनी कोई भी पोस्ट को आसानी से डिलीट कर सकोगे !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को facebook me photo post kaise kare व् facebook post kaise delete kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो ! हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Leave a Comment