Tech

Chat GPT kya hai | chat gpt kya hai or kaise use kare ?

chat gpt kya hai or kaise use kare – हेल्लो दोस्तो, आज हम इस पोस्ट में chat gpt kya hai hindi और chat gpt kaise use kare के बारे में जानगे ! ये तो आप सभी को पता ही है की आज का दौर technology का है ! जिसके चलते आज के समय हम सभी पूरी तरह से technology के उपर निर्भर हो चुके है ! ऐसे में यदि हम कोई भी कम करना हो या फिर कभी किसी से कोई बात करनी हो तो ऐसे में हम ऑनलाइन टेक्नोलॉजी का ही सहारा लेते है ! जिससे की आपको साफ़ साफ़ पता लग जाता है की हम किस कदर टेक्नोलॉजी के उपर निर्भर हो चुके है !

ऐसे में हमारे फायदे के लिए टेक्नोलॉजी को और भी एडवांस्ड लेवल ले ले जाने के लिए AI का भी निर्माण किया जा रहा है और बहुत से तो AI tool बनाये जा चुके है जैसे की रोबोट्स, सेंसर बोर्ड आदि ! इस बिच आज के समय digital industry में गूगल को टक्कर देने के लिए मार्किट में Open AI Tool आ चूका है जोकि google से एडवांस्ड लेवल की जानकारी प्रदान कर रहा है ! जिसके चलते मार्किट में तहलका मच गया है !

ऐसे में बहुत से लोगो को ये ही नही पता है की chat gpt kya h और chat gpt full form क्या है ! जिसके चलते वे सभी लोग chat gpt kya hain और इस chat gpt kaise use kare के बारे में जानने के लिए आप गूगल पर chat gpt kaise use kiya jata h और chat gpt fayde or nuksan आदि लिख कर सर्च करते रहे हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है ! जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में chat gpt kaise कैसे इस्तेमाल करे के साथ ही साथ Chat GPT features and benefits के बारे में भी बताएगें ! इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की आपके दिल में उठ रहे सभी सवालों का जवाब आसानी से मिल सके !

chat gpt kya hai or kaise use kare

Chat GPT kya hai or kaise use kare | Chat GPT kya hai ?

Chat GPT एक A.I tool है, जिसको Open AI कम्पनी ने विकसित किया है ! यह एक प्रकार का Chatbot है, जो मशीन लर्निंग के द्वारा कार्य करता है। यहाँ सभी सवालो के जवाब आपको text format में मिलता है ! फिलहाल तो ये tool इंग्लिश भाषा को सपोर्ट करता है, लेकिन कंपनी सभी भाषाओं को उपलब्ध करवाने के लिए इसपर कार्य कर रही है ! जो हमे जल्द ही देखने मिलेगा, जैसे गूगल में कुछ सर्च करने पर हमारे सामने कई वेबसाइट की लिंक जाती है ! जिनपर क्लिक करने के बाद ही हमे जानकारी मिलती है !

जबकि Chat GPT में ऐसा नही है ! यहाँ जब सवाल पूछते हो तो उसका जवाब आपको सीधा मिलता है ! किसी भी वेबसाइट में जाने की जरूरत नही पड़ती है ! Chat GPT का इस्तेमाल लोग कई तरह से कर रहे है जैसेछुट्टी का एप्लीकेशन लिखवाना, निबंध, यूट्यूब वीडियो के लिए script, इत्यादि ! ये सभी काम ये A.I tool आसानी से कर देता है जिसके चलते Chat GPT के लॉन्च होते ही कुछ दिन के अंदर ही 10 मिलियन से अधिक लोग इससे जुड़ गए और ये आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है !

Full Form of Chat GPT in Hindi ?

Chat GPT का फुल फॉर्म Generative Pre-trained Transformer है, जो आपको आपके द्वारा पूछे गए सवालो का जवाब टेक्स्ट फॉर्मेट में देता है ! यह tool Natural Language Processing (NLP) का इस्तेमाल करता है यूजर के सवालों को समझने और उसका जवाब देने के लिए !

Chat GPT कैसे कार्य करता है ?

हमने यह तो समझ लिया की Chat GPT kya hai लेकिन Chat GPT kaise kaam karta hai इसकी पूरी जानकारी हम जानेगे ताकि इस A.I tool के बारे में आप अच्छे से समझ सके। इस tool को अगर एक सर्च इंजन कहा जाए तो गलत नही होगा क्योंकि गूगल की तरह यहां भी आपको अपने सभी सवालों के जवाब मिलते है ! हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दें की Chat GPT के कार्य करने का तरीका गूगल से काफी अलग है ! जब आप गूगल में कुछ सर्च करते है तो कई वेबसाइट की लिस्ट हमारे सामने आती है जिसपर क्लिक करके हमे उसका जवाब मिलता है, लेकिन Chat GPT में ऐसा बिल्कुल भी नही है !

इसमें जब आप सवाल पूछते है तो आपको जवाब सीधा मिलता है, बिना किसी अन्य वेबसाइट के ऊपर क्लिक किए ! जब user इस tools से कोई सवाल पूछते है तो ये अपने database में उपलब्ध डाटा से हमे उसका जवाब देता है ! इस tool के डेवलपर ने पब्लिक डाटा का इस्तेमाल करके इस टूल का निर्माण किया है ! हालाँकि, इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर यह कैसे काम करता है, इसकी जानकारी विस्तार से बताई गई है ! यहाँ सबसे अच्छी बात यह है की अगर आपने कोई सवाल पूछा जिसका जवाब आपको ठीक नहीं लगता है तो आप फिर से regenerate करके उसका जवाब बदल सकते है !

Chat GPT का इतिहास क्या है ?

अगर हम बात करे इस A.I tool के इतिहास की तो इसे आए अधिक समय नही हुआ है ! Open AI कंपनी को सैम अल्टमैन और एलन मस्क ने साल 2015 में एक साथ मिलकर इसे शुरू किया था लेकिन शुरुआती सालों में ही एलन मस्क ने इस कंपनी को छोड़कर बाहर गए उसके बाद फिर Microsoft कंपनी ने Open AI में अपनी दिलचस्पी दिखाते हुए साल 2019 में एक बिलियन डॉलर का निवेश किया और 30 नवंबर, 2022 के दिन Chat GPT tool को एक प्रोटोटाइप के तौर पर लॉच किया गया ! शुरुआत में यह एक Non-profit कंपनी थी ! अभी Sam Altman Open AI कंपनी के CEO है ! Chat GPT के आते ही ये इतना फेमस हुआ की कुछ दिनों के अंदर ही 10 मिलियन से अधिक यूजर इसके साथ जुड़ गए, जो लगातार बढ़ता जा रहा है !

Chat GPT kaise use kare ?

यदि आप Chat GPT use करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की chat gpt kaise use kare तो ऐसे में अप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो ! जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में Chat GPT use kaise kiya jata hai के बारे में बारीकी से बताया है ! जिससे की आप बिना किसिस समस्या के आसानी से Chat GPT use कर सकोगे !

  • सबसे पहले आपको अपने ब्राउजर में जाना है और वहां Chat GPT लिखकर सर्च कर लेना है !
  • अब आपके सामने इसकी ऑफिसियल वेबसाइट आएगी आपको उसके उपर क्लिक कर देना है !
chat gpt kya h
  • अब यहां दो ऑप्शन आएंगे “Log in” और “Sign up” यदि आप नए है तो Sign up पर क्लिक करे !
  • इसके बाद “Continue with Google” या “Continue with Microsoft” इन दोनो के जरिए भी login कर सकते है या फिर अपना Email Address डालकर “Continue” के बटन पर क्लिक कर ले !
chat gpt kya hai hindi
  • फिर आपको एक कोड एंटर कर देना है उसके बाद “कंटिन्यू” पर क्लिक करना है !
chat gpt kya hain
  • अब आपके ईमेल में verification link आयेगा जिसे verify कर लेना है !
chat gpt kya he
  • उसके बाद अब ये आपसे “first name” और “last name” पूछेगा, जिसे डालकर “continue” पर क्लिक कर देना है !
chat gpt full form
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करके OTP से verify कर लेना है !
chat gpt kaise use kare
  • इसके बाद आपके सामने एक new screen open होगी, जहाँ पर आपको next बटन पर क्लिक करना है !
chat gpt kaise use kiya jata h
  1. इसके बाद आपको एक बार फिर से नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है !
chat gpt fayde in hindi
  1. अब इसके बाद आपके सामने एक और new screen open होगी जहाँ पर आपको done button दिखाई देगा आपको उसके उपर क्लिक करना है !
chat gpt fayde or nuksan
  1. इसके बाद आपके सामने चाट गप्त का होमपेज दिखाई देगा. जहाँ पर आपको चैट box पर क्लिक करके आपको massage कर सकते हो!
chat gpt fayde kya hai or kaise use kare

Chat GPT kya kya kar sakta hai ?

यदि आप Chat GPT के बारे में जनना चाहते हो की ये क्या क्या कर सकता है तो ऐसे में आपको नही पता है की chat GPT kya kya kar sakta hai तो ऐसे में अप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में Chat GPT kya kar sakta hai के गरे में अच्छे से समझ आ सकेगा और आप अपने हिसाब से इस tool का उपयोग कर सकोगे !

Programming में मदद

अगर आप coding करते है और आपके program में कहीं दिक्कत आती है तो Chat GPT उसे तुरंत सुलझा देता है ! इसके साथ ही code में जहाँ error है उसे explain करता है और उसे Fix करने का उपाय भी बताता है ! यदि प्रोग्रामिंग करते है तो यह टूल आपके लिए बहुत सहायता प्रदान करेगा ! यहीं नही बल्कि यह tool किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में code टाइप करके दे देता है !

Assignment Project –

यदि आप स्कूल या कॉलेज में है और आपको assignments project या homework मिला है तो आप इस टूल की मदद ले सकते हो जिससे समय की काफी बचत होती है और हमारा काम तुरंत हो जाता है !

Creative Ideas –

Chat GPT आपके लिए creative ideas भी सोच सकता है जैसे Gift idea, Product name, Business Ideas, इत्यादि के बारे में आप इससे idea ले सकते है ! मान लीजिए Chritmas के दिन आपको अपने teacher को गिफ्ट देना है लेकिन समझ नहीं रह है की कौन सा गिफ्ट देना सही रहेगा, तो उस समय इस टूल से आप मदद के सकते है और chrimstmas का गिफ्ट idea पूछ सकते है ! इसके अलावा आप किसी विषय में निबंध, Letter या Social Media Caption भी लिखवा सकते है !

Read More: facebook me post kaise kare | facebook post kaise delete kare ?

Read More: Content Meaning in Hindi | Content ka arth kya hota hai | Content Sentance in hindi with Example ?

Chat GPT की विशेषतायें – (Feature of Chat GPT in Hindi)

इसके कई सारे विशेषताएं है जिसके बारे में हमने निम्नलिखित बताया है

  • Chat GPT के इस्तेमाल के लिए कंपनी आपसे एक भी पैसे नही लेती है !
  • इसके जरिए आप यूट्यूब स्क्रिप्ट, कंटेंट, लेटर आसानी से लिखवा सकते है !

क्या Chat GPT फ्री है ?

अभी के समय Chat GPT का इस्तेमाल फ्री में कर सकते है क्युकी कम्पनी ने इस टूल को beta version में लॉच किया है ताकि वो अधिक से अधिक लोगो के जरिये इस tool की टेस्टिंग करवा सके ! जिसके लिए आपको बस अपना Email address से वेबसाइट पर sign up करना है और फिर उसके बाद आप इस tool का इस्तेमाल कर सकते है !

अभी के समय कंपनी सिर्फ analyze कर रही है की लोगो को यह tool कैसे लग रहा है, जब analyze पूरा हो जाएगा तो कंपनी paid version लॉन्च कर देगी ! इससे यह बात साफ़ है की अभी तो Chat GPT फ्री है, लेकिन ये कभी भी paid हो सकता है !

chat gpt fayde or nuksan क्या है ?

यदि आप Chat GPT के फायदे और नुक्सान के बारे में जानना चाहते हो लेकिन ऐसे में आपको chat gpt fayde or nuksan के बारे में कोई भी जानकारी नही है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जिससे की हम आपको आसानी से chat gpt fayde in hindi के साथ ही साथ chat GPT के नुक्स्नाक के बारे में भी बारीकी से जानगे ! जिससे की आप बिना किसिस अम्स्य के आसानी से इसके लाभ और नुक्सान को ध्यन में रखकर आसानी से उपयोग कर सकते हो !

Chat GPT के फायदे –

  • इसके जरिए आपको अपने कॉलेज assignment या प्रोजेक्ट में काफी मदद मिल जाती है।
  • इस tool से आप कोडिंग करवाने के साथ साथ आपके कोड में कहां error है यह भी पता लगा सकते है और जहां error है उसे यह अच्छी तरह से explain करता है तो उसे fix कैसे किया है इसके बारे में भी बारीकी से बताता है ! जिसके चलते लोगो के लिए कोडिंग से जुड़े लोगो के लिए ये टूल बहुत मददगार साबित होता है !
  • इसमे आपको आपके सवाल का जवाब तुरतं मिल जाता है, इसके लिए अलगअलग वेबसाइट में जाने की जरुरत नहीं है !
  • Chat GPT का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री है और इसमें आपको कोई भी ads नहीं देखने मिलते है !

Chat GPT के नुकसान

  • इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है की कुछ ऐसे सावल होते है जिसका जवाब ये टूल दे देता है !
  • Chat GPT इंटरनेट से जुड़ा नही है जिस कारण अगर आप लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप नहीं कर सकते है !
  • इस टूल के पास सिर्फ साल 2021 से तक का डाटा उपलब्ध है, उसके बाद की जानकारी नही मिलेगी !
  • कई बार chat gpt हमारे सवालो का जवाब सही नहीं दे पता है, उसमे कुछ गलतियां होती है !

क्या Chat GPT गूगल को Replace कर सकता है ?

जब से यह tool लॉच हुआ है तब से लोगो के दिल में यही सवाल आ रहा है की क्या Chat GPT कुछ सालो के बाद गूगल को पीछे छोड़ देगा क्युकी अभी कुछ ही समय से Open AI इतना एडवांस्ड लेवल पर काम कर रहा है तो ऐसे में क्या ये होना संभव है ! ऐसे में यदि हम अभी के समय की बात करे तो Chat GPT गूगल को टक्कर नहीं दे सकता है, क्योकि इसे आये अभी कुछ महीने ही हुए है और इसके पास Google की तुलना में बहुत कम डाटा मौजूद है ! यह टूल सिर्फ उसी के बारे में जानकारी दे सकता है जो इसके डेटाबेस में स्टोर है ! इसके बाहर का सवाल पूछने पर जवाब नहीं मिलेगा ! यह टूल इंटरनेट से जुड़ा नहीं है !

हालांकि इसे बेहतर बनाने के लिए कंपनी इसपर लगातार काम कर रही है ! जब आप इससे सवाल पूछते है, तो ये अपने डेटाबेस में मौजूद डाटा से आपको जवाब देता है ! आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ऊपर कार्य करने वाले इस tool को बड़ी मात्रा में डाटा द्वारा train किया गया है ! हम सभी जानते है की आज के समय में गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है ! जब भी हमे कुछ सर्च करना होता है तो हम तुरंत गूगल पर जाते है ! अभी इस विषय में कुछ कहा नहीं जा सकता है क्योंकि गूगल भी कई A.I टूल्स पर कार्य कर रहा है और आने वाले समय में गूगल का भी A.I टूल देखने मिल सकता है ! 

क्या Chat GPT से नौकरियां ख़त्म हो जायेंगीं ?

जब से चैट जीपीटी आया है तब से बहुत से लोग कंफ्यूज हो चुके है ! जिसके चलते ऐसे में कई लोगो का मानना है की Chat GPT के आने से कई नौकरियां खतरे में है और कुछ सालो के बाद कई नौकरियाँ ख़त्म भी हो सकती है, लेकिन क्या सच में ऐसा कुछ होने वाला है चलिए इसे थोड़ा विस्तार से जानते है ! इस बात को नकारा नहीं जा सकता है की Chat GPT या अन्य A.I tool के आने से कई नौकरियों में असर पड़ने वाला है ! जिसमें से कुछ जॉब्स तो खत्म हो ही जाएगी, लेकिन यह भी सोचने वाली बात है की इसके आने से कई नौकरियो के अवसर भी आएंगे, जैसे Data Analysis, AI development, AI maintenance, और भी कई जॉब आने वाले समय में देखने मिल सकती है !

ऐसे में हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऐसा अभी कुछ भी नही होने वाला है क्युकी इसके पीछे गूगल ने भी AI पर काम करना शुरू कर दिया है ! जिससे की समय से पहले ही इन सभी मुसीबतों को ध्यान में रख कर AI को डिजाईन किया जायेगा ! इसके अलावा हम आपको ये भी बताना चाहेगे की Ai की इमोशनल तरके से सोच समझ नही सकगी वो सिर्फ फैक्ट्स और इनफार्मेशन के base पर ही चलेगी ! जिसके चलते शायद आने वाले समय से ज्यादा लम्बे समय तक नही चल सकेगी ! इसके अलावा इस बात से भी नकारा नही का सकता है की AI आगे आने वाले में अपने आप में कुछ भी बदलाव नही करेगी ! इसलिए इस बात के कोई भी पुखिता सबूत नही है की आगे आने वाले समय में सबकी नोकरी खतरे में हो सकती है !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को chat gpt kya hai or kaise use kare व् Chat GPT features and benefits के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो अप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

F&Q in Hindi

Chat GPT Full form क्या है?

Chat GPT का फुल फॉर्म Generative Pre-trained Transformer है !

Chat GPT क्या है?

यह एक A.I tool है, जो हमारे सवालों का जवाब देता है !

Chat GPT को किसने बनाया है?

Chat GPT को Open AI कंपनी द्वारा बनाया गया है, जिसके CEO का नाम Sam Altman है !

क्या Chat GPT सभी भाषा समझ सकता है ?

नहीं, अभी यह सिर्फ इंग्लिश ही समझता है, लेकिन जल्द ही इसे अन्य भाषाओ में उपलब्ध करवाया जायेगा !

Arshdeep Singh

Recent Posts

Facebook Admin Access kaise de | Facebook Page me Admin Permission kaise de | Facebook Page me role kaise de kisi or ko ?

Facebook Admin Access kaise de – ये तो आप सभी को पता ही है की…

1 year ago

How to Create Facebook Carousel Post in Hindi | Facebook Carousel Post in Hindi | How to Add Facebook Carousel Post in Hindi ?

How to Create Facebook Carousel Post in Hindi – क्या आप भी अपने प्रोडक्ट को…

1 year ago

what is olymp trade in hindi | olymp trade kya h in hindi | how to work olymp trade in hindi | how to get risk free trade in olymp trade ?

olymp trade kya h in hindi – आज एक समय सभी लोग ट्रेडिंग करना चाहते…

1 year ago

Olymp Trade Account permanently delete | how to delete olymp trade account | olymp trade account delete kaise kare ?

how to delete olymp trade account – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में olymp…

1 year ago

olymp trade consumer complaints kaise kare | olymp trade consumer complaints | olymp trade website login | olymp trade email

olymp trade consumer complaints kaise kare – यदि आपको भी olymp trade में पैसे निकालने…

1 year ago