Byaj ka kya hota hai | Byaj meaning in hindi ?

Byaj meaning in hindi: हेल्लो दोस्तो, आज हम इस पोस्ट में byaj kya hai व byaj meaning in hindi के बारे में जानगे ! ये तो आप सभी को पता ही है कि आज के समय मे हमारे देश मे लोग पैसे को सेव करने के लिए तरह तरह की स्कीम के लिए apply करते है ! जिससे कि उनके पैसे डबल हो जाये ! ऐसे में कुछ लोग अपने पैसे को सेव करने के लिए बैंक्स का इस्तेमाल करते है तो वही कुछ लोग किस ओर को उधार दे देते है ! जिससे कि उससे जो अपने पैसे ब्याज समेत वापस ले सके !

ऐसे में यदि आपने भी किसी से ब्याज पर पैसे लेने है या फिर किसी को उधार देकर अपने पैसे को काम पर लगाना चाहते हो तो ऐसे में आपको सबसे पहले byaj meaning in hindi व byaj kitne prkar ke hote hai इसके बारे में पता होना चाहिए ! ऐसे में यदि आपको नही आता है कि byaj kya hai ओर byaj ka matalb kya hai तो आप हमारे साथ इन पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरूर बने रहे ! जिससे कि हम आपको आसानी से byaj ka matlab क्या है इसके बारे में बारीकी से समझा सकेगें !

Byaj meaning in hindi
Byaj meaning in hindi

Byaj ka kya hota hai ?

जब भी हमे किसी प्रकार की कोई जरूरत होती है और उस समय हमारे पास पैसे नही होते है, तो ऐसे में हम उस चीज़ को ब्याज कर ऊपर ले लेते है, जिससे कि हमको सभी पैसे एक साथ नही भरने होते है बल्कि आपको धीरे धीरे monthly bases पर कुछ extra charges के साथ चुकाने पड़ते है ! जिसे हम ब्याज के नाम से भी जानते है !

यदि हम इसको आसान भाषा मे example के साथ समझते है – मान लो आपको एक मोबाइल लेना है और ऐसे में आपके पास पूरे पैसे नही है तो ऐसे में आप अपने फ़ोन को फाइनेंस करवाते है ! जिसके चलते आपको अपने मोबाइल की पूरी कीमत एक साथ चुकाने की कोई जरूरत नही होती है, बल्कि आपको धीरे धीरे करके अपने पैसे को चुकाते हो ! जिसके चलते आपको हर महीने कुछ ब्याज के रूप में कर चुकाना होता है ! जिसे हम ब्याज के नाम से भी जानते है !

Byaj meaning in hindi ?

ब्याज का मतलब आप किसी भी चीज़ को उधार कुछ पैसे देकर उससे खरीदते हो ! जिसके बाद आपको हर महीने कुछ पैसे उस चीज़ की कीमत के बदले में ब्याज के साथ अपने उस प्रोडक्ट की कीमत के पैसे चुकाते हो, ऐसे में आपको उस प्रोडक्ट की real कीमत से कही अधिक charge देना होता है !

Read More: Accidental Benifts kya hai | What is Accidental Benifits in Hindi ?

Read More: Mail ko Recover kaise kare | Mail Chat Recover kaise kiya jata hai ?

Byaj kitne prakar ke hote hai ?

यदि आओ उधार लेते हो या उधार किसी को पैसे देते हो तो ऐसे में आपको पता ही होगा कि ब्याज कितने प्रकार के होते है, ऐसे में यदि आपको नही आता है कि ब्याज कितने प्रकार के होते है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताए गए निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो ! जहां पर हमने आपको ब्याज के प्रकार के बारे में उदहारण के साथ समझाया है !

Simple Interest

Simple Interest को हम साधारण ब्याज के नाम से भी जानते है ! ऐसे में जब भी हम अपने पैसे बैंक एकाउंट में रखते है तो ऐसे में हमे उसके ऊपर साधारण ब्याज मिलता है. जिसे हम simple interest के नाम से जानते है !

Compound Interest

Compound interest में हमे हमारे सेव किये हुए पैसे के ऊपर जो ब्याज मिलता है, उस ब्याज के ऊपर फिर से ब्याज जुड़ जाता है तो ऐसे में हम उसे कंपाउंड के नाम जानते है !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को byaj kya hai व byaj meaning in hindi अच्छे से समझ आया होगा, यदि अभी भी आपके मन मव कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमैंट्स में जरूर बात सकते है ! हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत खुशी होती है !

Leave a Comment